मसूरी – नगर पालिका परिषद ने माल रोड से अतिक्रमण हटाने की कोशिश की।
1 min read
मसूरी : ऐतिहासिक मसूरी की नाल रोड पर अतिक्रमण कर पटरी लगाने वालों की लगातार संख्या बढने के बाद पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया है।
माल रोड पर अतिक्रमण कर उसकी गरिका को तार तार कर बदनुमा दाग लगाने वाले अतिक्रमण कारियों पर पालिका ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पालिका की टीम ने माल रोड पर जाकर अवैध रूप से पटरी लगाने वालों का सामान जब्त किया व चेतावनी दी वही नगर पालिका परिषद मसूरी के कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा गया। मालूम हो कि मसूरी की माल रोड पर बाहर से आए व्यक्तियों द्वारा विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई जा रही थी जिससे मसूरी की ऐतिहासिक माल रोड की गरिमा तार-तार हो रही थी, इसी को लेकर शिकायत मिलने पर नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने पालिका ईओ को निर्देश दिए कि माल रोड पर अवैध रूप से पटरी लगाने वालों को हटाया जाय जिस पर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण कारियों के खिलाफ अभियान शुरू किया। इससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पूरी माल रोड की व्यवस्था सुधरी नजर आई। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि माल रोड पर लगातार अतिक्रमण की खबरें आ रही थी जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया कि माल रोड पर तुरंत अतिक्रमण हटाया जाए जिस पर पालिका प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
