ओक ग्रोव स्कूल में सड़क सुरक्षा को लेकर हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने छात्रों को किया जागरूकता।
1 min read
मसूरी : बुधवार को झड़ीपानी स्थित ओक ग्रोव स्कूल में सड़क सुरक्षा के अंतर्गत हेलमेट की उपयोगिता के बारे में छात्रों को हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने संबोधित किया। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि जब भी हम घर से बाहर मोटरसाइकिल और स्कूटर से निकले तो हमें हमेशा घर से बाहर हेलमेट पहनकर ही निकलना चाहिए और जो व्यक्ति हमें सड़क पर बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाते हुए दिखाई पड़े तो हमें उसको हेलमेट की उपयोगिता के बारे में भी बताना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में सर्वाधिक मौतें हेलमेट नहीं पहनने की वजह से ही होती हैं।

हेलमेट मैन राघवेंद्र कहते हैं कि पढ़े-लिखे लोग भी ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए दिखाई पड़ते हैं । हम लोग कम से कम अपनी ड्यूटी अपना कर्तव्य निभाएं, ट्रैफिक नियमों का पालन करें तभी दुर्घटनाओं का आंकड़ा काफी हद तक कम होगा। बड़ी संख्या में अभिवावक बिना हेलमेट पहने ही अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते हैं । अगर अभी से बच्चों को हेलमेट की आदत लगाई जाए तो बड़े होने पर कपड़े, जूते वगैरह पहनने की तरह हेलमेट पहनना भी उनके व्यवहार में शामिल होगा।
देश में सड़क दुर्घटनाओं के पीछे कई तरह की वजहें होती हैं। अक्सर लोगों की शिकायत होती है। कि सड़कें खराब हैं, गड्ढे ज्यादा हैं… वगैरह. लेकिन इन दुर्घटनाओं के पीछे क्या केवल यही कारण होते हैं । नहीं, बड़ी वजह यातायात नियमों का उल्लंघन, तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना, नशे में ड्राइविंग करना, ड्राइविंग करते हुए मोबाइल पर बात करना तथा कई कई अन्य कारण भी होते हैं। गाड़ी चलाते वक्त सीट बेल्ट न लगाना, बाइक चलाते वक्त हेल्मेट नहीं पहनना, ये ऐसे कारण हैं, जो सड़क हादसों में मौतों की संख्या बढ़ाते हैं इन्हें रोका जा सकता है।

इस अवसर पर ओक ग्रोव स्कूल के प्राचार्य अभिषेक केसरवानी ने कहा कि यदि आप अपने जीवन से प्यार करते हैं तो आपको बाइक, स्कूटर चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनना चाहिए और जो व्यक्ति आपको बिना हेलमेट पहने हुए गाड़ी चलाता हुआ दिखाई पड़े तो हमें उसको रोक कर हेलमेट पहनने के लिए आग्रह करना चाहिए।
सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में डॉ. संजय दुबे, हेड मास्टर, ओक ग्रोव बॉयज स्कूल, डॉ. अतुल कुमार सक्सेना, आरके नागपाल, विपुल रावत, अनुपम सिंह, आरएन यादव, संतोष कुमार, प्रत्येश कुमार, रंजीत शी, जी डी रतूड़ी, शादाब आलम, अभिषेक रावत, प्रमोद कुमार, सुधीर नौटियाल ,इमरान ,शाइस्ता परवीन और स्कूल के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
