Video – फायर ब्रिगेड कर्मियों और स्थानीय युवओं में हुई मारपीट, स्थानीय लोगों ने की निलबित करने की मांग।
1 min read
विनय उनियाल
जोशीमठ : होली के दिन तपोवन स्थित गरम कुंड के पास स्नान को लेकर फायर ब्रिगेड कर्मियों के द्वारा स्थानीय युवकों के साथ मारपीट का मामला अब तूल पकड़ने लग गया है शनिवार को तपोवन की स्थानीय महिलाओं ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर सरकारी वाहन से तपोवन पहुंचे , फायर ब्रिगेड कर्मियों को निलबित करने की मांग की है।
होली के दिन तपोवन में फायर कर्मियों के द्वारा सरकारी वाहन का दुरपयोग करते हुए तपोवन स्थित गरम कुंड पहुंचे थे जहां उन्होंने स्नान के दौरान तपोवन गांव के युवकों के साथ मारपीट की, जिसमें से दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनका ईलाज देहरादून के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने कठोर कार्यवाही की बात कही है।
