November 22, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

केम्पटी – लड़की को जाल में फंसा शारीरिक शोषण करने वाले को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार।

1 min read

मसूरी : केम्पटी पुलिस ने फेसबुक के माध्यम से एक लड़की से दोस्ती कर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर बालात्कार करने व उसके बाद उसकी नग्न तस्वीर के माध्यम से ब्लेकमेल करने वाले शातिर अपराधी को त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक राजन सिंह ने केम्पटी में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि केम्पटी क्षेत्र के एक गरीब परिवार की लड़की अपने परिवार का पालन पोषण करते हेतु बाहर कार्य करती थी इस दौरान उसकी फेसबुक के माध्यम से एक युवक हरप्रीत सिंह उम्र 23 पुत्र जसवंत सिंकह निवासी नानक मत्ता जिला उधम सिंह नगर से हो गई। उसने सोची समझी साजिश रची व योजना के अनुसार लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसाया व उससे लगातार बात करने पर उसका विश्वास अर्जित किया इस दौरान उसने लड़की के साथ विश्वासघात किया व उसे झांसा देकर व्हाटसएप के माध्यम से उसकी वीडियो रिकार्डिगं कर उसकी नग्न तस्वीर ले ली व उसे रिकार्ड कर लिया, जिसका लड़की को पता नहीं चला कुछ दिनर अभियुक्त ने अपनी कुत्सित मानसिकता व योजना के अनुसार लड़की को उसकी नग्न तस्वीर भेजकर डराने लगा व कहा कि अगर उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाये तो इस वीडियों को सार्वजनिक कर देगा। गरीब लड़की होने व सामाज में बदनामी के डर से युवक ने लड़की के साथ दो से तीन महीने तक उसकी इच्छा न होने पर भी ब्लेकमेल कर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। और लड़की इसे समाज के डर से सहती रही लेकिन युवक ने एक दिन उसकी नग्न तस्वीर इंस्ट्राग्राम पर अपलोड कर दी जिसके बाद  लड़की ने लड़के से काफी अनुनय विनय किया कि इस फोटो को हटा दे लेकिन युवक ने हटाने के बजाय लड़की के जानने वालों को व्हाटसएप् के माध्यम से उसकी नग्न तस्वीर भेजने लगा। जब लड़की को इसका पता चला व उसे अहसास हुआ कि अब यह सार्वजनिक हो गया तो लड़की केम्पटी थाने आई और थानाध्यक्ष नवीन चंद्र जुराल व महिला एसआई नीलम से मुलकात की व अपनी आपबीती सुनाई जिस पर उन्होंने उसे हिम्मत बंधाई व उसे थाने में प्रार्थना पत्र देने को कहा जिस पर लड़की ने 16 अक्टूबर 2021 को थाने में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 504, 506, 120बी, आदि लगाकर वाद पंजीकृत कर लिया। और जरूरत पड़ी तो अन्य धाराएं भी लगायी जायेंगी।

अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी राजन सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी ने इस मामले में तुरंत टीम गठित कर मामले की विवेचना करने का आदेश दिया व लड़की का मेडिकल करवाया तथा 164 के तहत उसके बयान दर्ज किए। पुलिस टीम ने 18 अक्टूबर को नानकमत्ता जाकर उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया व केम्पटी ले आये। बताया गया कि युवक राय सिक्ख है तथा शातिर किस्म का अपराधी है। पुलिस ने आरोपी को टिहरी ले जाकर मजिस्टेªट के सामने पेश करने ले गये जहां उसकी रिमांड मांगी जायेगी व उसे जेल भेजा जायेगा। पुलिस टीम को अपर पुलिस अधीक्षक राजन सिंह ने बधाई दी। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नवीन चंद्र जुराल, महिला उप निरीक्षक नीलम, हेड कांस्टेबल शीश पाल चौहान, कांस्टेबल गजेंद्र मलिक व धर्म सिंह थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *