January 28, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

उत्तराखंड में मतदान शुरू, 1076 बुजुर्ग- 480 दिव्यांग घर बैठे डालेंगे वोट; इस तारीख तक मिलेगी सुविधा

1 min read

जनता के लिए लोकतंत्र के महापर्व यानी मतदान का दौर सोमवार से शुरू हो गया है। हालांकि, आठ अप्रैल से शुरू हुई यह प्रक्रिया 85 वर्ष से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं के लिए है। मतदान टीमों ने घर-घर पहुंचना शुरू कर दिया है। जिसके बाद पोस्टल बैलेट से मतदान करवाया जा रहा है। हल्द्वानी निवासी 87 वर्षीय बीसी पंत ने पोस्टल से बैलेट डालने के बाद सभी से अपील करते कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में हिस्सा लें। नैनीताल जिले की कालाढूंगी, रामनगर, हल्द्वानी, लालकुआं, भीमताल और नैनीताल विधानसभा में 1076 बुजुर्ग जो कि 85 साल से अधिक उम्र के हैं। और 480 दिव्यांग मतदाताओं ने पूर्व मेें 12 डी फार्म भर मांग की थी कि उन्हें घर बैठे मतदान करने का अधिकार मिले। आठ से दस अप्रैल तक पहले और 11 से 13 अप्र्रैल तक दूसरे चरण में इनका वोट डलवाया जाना है। सोमवार को हल्द्वानी विधानसभा की टीम ने इन चिन्हित वोटरों के घर जाकर वोट डलवाना शुरू भी करवा दिया।

 

Spread the love

You may have missed