January 29, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

लगातार दूसरे दिन विजिलेंस ने कार्रवाई की, आबकारी इंस्पेक्टर 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया

1 min read

Oplus_131072

आरोप है कि आबकारी इंस्पेक्टर ने दुकान का निकासी पास न होने की धमकी देकर पैसे मांगे। इसके लिए उसे 30 हजार रुपये दिए जा रहे थे। एक टीम ने आरोपी को उसके घर से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

उत्तराखंड में विजिलेंस ने लगातार दूसरे दिन एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की। टीम ने रविवार को कर्णप्रयाग में आबकारी इंस्पेक्टर को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने शिकायत की थी कि चमोली में उसकी शराब की दुकान की उपदुकान, जिसे उसका पार्टनर चला रहा है, का राजस्व नियमित रूप से जमा किया जा रहा है।

आरोप है कि आबकारी इंस्पेक्टर जयबीर ने निकासी पास न होने की धमकी देकर पैसे मांगे। इसके लिए उसे 30 हजार रुपये दिए जा रहे थे। एक टीम ने आरोपी को उसके घर से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

बताते चलें कि शनिवार को विजिलेंस ने जमीन के सीमांकन के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पौड़ी में एक कानूनगो को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। विजिलेंस की कार्रवाई आज दूसरे दिन भी जारी रही।

 

 

 

 

 

 

Spread the love

You may have missed