January 29, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए टोल फ्री नंबर 1912 किया गया जारी…

1 min read

यूपीसीएल ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए टोल फ्री नंबर पर जानकारी देने की अपील की है। सभी उपभोक्ताओं से बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में संयम बनाए रखने और 1912 पर तुरंत सूचना देने का अनुरोध किया है।



यूपीसीएल प्रबंधन ने देहरादून व प्रदेश के अन्य जिलों में आई आपदाओं के मद्देनजर प्रभावितों से 1912 नंबर पर सूचना देने की अपील की है। जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति सुचारु होगी, इसके लिए सभी फील्ड स्टाफ को हाई अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने फील्ड स्टाफ को मैदान में उतारा हुआ है। सभी उपभोक्ताओं से बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में संयम बनाए रखने और 1912 पर तुरंत सूचना देने का अनुरोध किया है। प्रबंध निदेशक ने कहा कि राज्य में आपदा जैसी परिस्थितियों में विद्युत आपूर्ति बनाए रखना एक जटिल कार्य है लेकिन यूपीसीएल उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। सभी जिलों में इस बार डिजास्टर रिस्पांस टीम तैनात की गई है।

खंभा भी टूटे तो तुरंत मुख्यालय को बताएं

यूपीसीएल प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि सभी अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात रहते हुए गश्त एवं निरीक्षण करेंगे। किसी भी विद्युत अवरोध, पोल गिरने या तार टूटने की सूचना तत्काल यूपीसीएल मुख्यालय एवं संबंधित नियंत्रण कक्ष को भेजनी होगी। सभी लाइन स्टाफ एवं फील्ड इंजीनियर को सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। बारिश, आंधी, भूस्खलन के समय पूरी सावधानी बरतने को कहा गया है।

Spread the love

You may have missed