सेब महोत्सव का हुआ विरोध, आखिर देहरादून क्यों हुआ महोत्सव?
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : उपला टकनौर क्षेत्र के सेब काश्तकारों द्वारा आज जिला मुख्यालय में देहरादून में होने वाले सेब महोत्सव का बहिष्कार कर अपना विरोध दर्ज किया। इस संबंध में इस क्षेत्र के उद्यानपतियों द्वारा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण को भी अपनी मांगों से संदर्भित ज्ञापन दिया, जिस पर पूर्व विधायक ने इनकी जायज मांगों पर अपना समर्थन देकर सरकार से कोल्ड स्टोर के संचालन सहित सेब काश्तकारों की बिभिन्न मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही की मांग की।
पूर्व विधायक ने कहा कि-
सेब उत्पादक बदहाल
सेब महोत्सव कर रही सरकार
उपला टकनौर क्षेत्र के उद्यानपतियों द्वारा आज जिला मुख्यालय में उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित सेब महोत्सव को लेकर विरोध प्रदर्शन के बाद मुझे भी ज्ञापन दिया।
सेब महोत्सव के नाम पर एक तरफ सरकार सरकारी बजट का दुरुपयोग कर रही है वहीं दूसरी ओर सेब रखने के लिए कोल्ड स्टोर का संचालन न होने से जमीनी स्तर पर काश्तकार सेब खराब होने को लेकर चिंतित हैं।
इस संबंध में इनकी प्रमुख मांग कोल्ड स्टोर के संचालन के संदर्भित ज्ञापन पर विश्वास दिलाता हूँ, कि इस क्षेत्र के काश्तकारों के हित मे जो भी प्रयास होंगे अपने स्तर से हर संभव कोशिश करूंगा। मैं हमेशा इन उद्यानपतियों के साथ हूँ। साथ ही सरकार को यह चेतावनी है कि यदि समय रहते कोल्ड स्टोर का संचालन शुरू नही हुआ तो सरकार द्वारा आयोजित सेब महोत्सव का बहिष्कार करने में मैं अपने काश्तकार भाइयों का समर्थन करूंगा।
