January 28, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

केदारनाथ के लिए इस साल भी खासा उत्‍साह, महज दो दिन में इतने यात्रियों ने कराया पंजीकरण

1 min read

चार धाम यात्रा व हेमकुंड साहिब के लिए आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के दो दिनों में ही केदारनाथ धाम के लिए 1,63,618 यात्रियों ने पंजीकरण किया है। जबकि बदरीनाथ धाम के लिए 1,38,548, यमुनोत्री के लिए 86,312, गंगोत्री के लिए 87,989 और हेमकुंड साहिब के लिए 5,764 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। कुल मिलाकर दोनों दिनों में अभी तक 4,82,231 यात्रियों ने तीर्थ यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से जारी पंजीकरण बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार शाम चार बजे तक केदारनाथ धाम के लिए 94,075 यात्रियों ने पंजीकरण कराया। बदरीनाथ धाम के लिए 79,863, गंगोत्री धाम के लिए 51,878 और यमुनोत्री धाम के लिए 50,956 यात्रियों ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया। जबकि हेमकुंड साहिब के लिए 3,068 यात्रियों ने पंजीकरण कराया। मंगलवार को चारों धाम व हेमकुंड साहिब के लिए 2,80,380 यात्रियों ने पंजीकरण कराया।

केदारनाथ हेली सेवा बुकिंग 19 अप्रैल से होगी शुरू
हेलीकाप्टर से केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए जाने के इच्छुक तीर्थ यात्री 19 अप्रैल से बुकिंग करा सकेंगे। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से हेली सेवा की बुकिंग खोलने जा रहा है। टिकट सिर्फ https:// heliyatra.irctc.co.in से बुक कराए जा सकेंगे। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने केदारनाथ घाम के लिए हेली सेवा बुकिंग की तिथि अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। 19 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी। टिकट बुकिंग दस मई से 20 जून और 15 सितंबर से 31 अक्टूबर तक के लिए होगी।
21 जून से 14 सितंबर के बीच बुकिंग के लिए तारीख की घोषणा बाद में जारी की जाएगी। केदारनाथ धाम के लिए हेलीकाप्टर यात्रा फाटा, सिरसी और गुप्तकाशी में बने हेलीपैड से संचालित होगी।

 

 

 

Spread the love

You may have missed