विकासनगर में चल रहा है अवैध खनन का खेल, खनन माफिया मुख्यमंत्री की छवि पर लग रहे हैं बट्टा।
1 min read
देहरादून : जनपद के विकासनगर में कुछ लोगों द्वारा मनमाने ढंग से यमुना नदी में खनन कार्य किया जा रहा है। लेकिन स्थानीय प्रशासन कार्यवाही के नाम पर मुखदर्शक बना हुआ है। जिससे सूबे के मुख्य पुष्कर सिंह धामी की साफ छवि को खराब करने का कार्य किया जा रहा है।
बताया गया है कि जिलाधिकारी देहरादून ओर एसएसपी देहरादून को भी अवैध रूप से हो रहे खनन की जानकारी नही है।
देहरादून निवासी पवन नैथानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि विकास नगर निवासी जनक सिंह रावत के इकबाल के सामने पछवादून प्रशासन नतमस्तक हो रखा है। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले तहसील प्रशासन, पुलिस, और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने पुल नंबर एक स्तिथ जनक सिंह रावत के खनन पट्टे पर औचक छापेमारी की थी, छापेमारी के दौरान संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए नो वाहनों को अवैध खनन करते हुए पकड़ा था और यह हिदायत दी थी कि भविष्य में कभी लीज से बाहर खनन ना किया जाए, लेकिन जनक सिंह रावत खनन पट्टे की आड़ में यमुना नदी से तीन किलोमीटर के दायरे में अवैध रूप से खनन कार्य करा रहा है और सम्बन्धित विभाग मुकदर्शक बने हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कोई बड़ा दबाव स्थानीय प्रशासन पर है जिस वजह से स्थानीय प्रशासन ने इस खेल को देख कर भी अनदेखा किया हुआ है। दून निवासी पवन नैथानी ने बताया कि लगभग छ: दिनों में यमुना नदी स्तिथ जनक सिंह रावत के पट्टे की आड़ में डेढ़ करोड़ से भी अधिक की खनन सामग्री उठाई गई है, लेकिन सरकारी दस्तावेजो में यह धनराशि बहुत कम दर्शाई गई है, ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि अवैध खनन कर अवैध रूप से कमाई गई दौलत में कौन कौन हिस्सेदार है। उन्होंने कहा कि क्या इस अवैध कमाई से सरकारी अधिकारी, सफेदपोश या मीडिया को भी हिस्सा जा रहा है जिस वजह से सभी मौन साधे हुए है ऐसी कौन साफ छवि पर विकासनगर में लग रहा है बट्टा हस्ती हैं जो जनक सिंह रावत को यमुना नदी में लूट करने की अनुमति दे रहा है।

I’m really inspired along with your writing talents as smartly as with the layout to your weblog. Is that this a paid theme or did you modify it yourself? Either way stay up the excellent quality writing, it is rare to look a nice blog like this one today!