October 13, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

Tehri : विश्वनाथ बस सेवा कंडक्टर के पुलिस द्वारा उत्पीड़न और जेल में मृत्य की हो उच्चस्त्रीय जांच

1 min read

Oplus_131072

विश्वनाथ बस सेवा कंडक्टर के पुलिस द्वारा उत्पीड़न और जेल में मृत्य की हो उच्चस्त्रीय जांच – नेगी

दे.दून : प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने ऋषिकेश पुलिस द्वारा मंदार निवासी विश्वनाथ बस सेवा के कंडक्टर रणवीर सिंह रावत की बेरहमी से पिटाई के बाद कारागार में मृत्यु की घटना पर रोष व्यक्त किया और घटना की उच्चस्त्रीय जांच की मांग की । उन्होंने कहा कि कंडक्टर द्वारा अपने साथी के कहने पर स्कूटी ले जाना महंगा पड़ा जिससे साजिशन पुलिस में झूठी रिपोर्ट लिखाई गई और कंडक्टर को इतना पीटा गया कि जेल में उसकी मृत्यु हो गई । उन्होंने कहा कि सरकार ऋषिकेश पुलिस को तत्काल निलंबित कर घटना की उच्चस्त्रीय जाँच करवाए और पीड़ित निर्धन परिवार को मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश पुलिस ने बिना टिहरी पुलिस को घटना की जानकारी दिए बगैर गिरप्तार कर लिया। कारागार में कंडक्टर की मृत्यु और पोस्टमार्टम में मृत्यु के समय में अंतर मामले को संदिग्ध करता है जो कि जाँच का विषय है। इस संदर्भ में विधायक विक्रम सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री मानव अधिकार आयोग महिला आयोग जिला अधिकारी वरिस्ठ पुलिस अधिक्षक को घटना का संज्ञान लेते हुये जांच की जाए जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

Spread the love