December 13, 2024

घराट

खबर पहाड़ से-

हिडन फॉल में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मचा

1 min read

Oplus_131072

ज्योलीकोट क्षेत्र के ढकियाताल (हिडन फॉल) में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक कल अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था।

ज्योलीकोट क्षेत्र के ढकियाताल (हिडन फॉल) में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। युवक कल दोस्तों के साथ घूमने आया था। सभी दोस्त तो घर लौट गए, लेकिन युवक घर नहीं पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।

सूचना के अनुसार, सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर रुद्रपुर के पांच युवक मंगलवार को नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग स्थित ज्योलीकोट पेट्रोल पंप के पास ढकियाताल गधेरे (हिडन फॉल) पहुंचे थे। उन्होंने वहां पार्टी की और देर शाम लौट गए, लेकिन मोहित आर्य (25) घर नहीं पहुंचा। परिजनों को पता चला कि मोहित दोस्तों के साथ ज्योलीकोट गया था। जब मोहित का बुधवार सुबह तक कोई पता नहीं चला, तो उसके भाई प्रतीक ने ज्योलीकोट चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

 

बुधवार को भी पिकनिक मनाने पहुंचे थे युवक

ढकियाताल (हिडन फॉल) में युवक की मौत के बाद क्षेत्र में ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहा। युवक की मौत के बाद भी कई युवा क्षेत्र में पिकनिक मनाने पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनसे वापस जाने की अपील की। इस दौरान महिला पर्यटकों और ग्रामीणों में कहासुनी भी हुई। सूचना पर पुलिस के पहुंचते ही लोग वहां से भाग निकले।

Spread the love