January 24, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

पुलिस अधीक्षक चमोली डोबाल ने मासिक अपराधों की समीक्षा की, सभी थाना प्रभारियों को कानून एवं शांति व्यवस्था के बनाये रखने के लिये दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

1 min read

रिपोर्ट – विनय उनियाल

चमोली : पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल ने पुलिस लाईन गोपेश्वर स्थित सभागार में सभी कोतवाली,थाना, चौकी प्रभारियों, स्थानीय अभिसूचना इकाई, फायर सर्विस, दूरसंचार एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर मासिक अपराधों की समीक्षा की।
गुरूवार को आयोजित अपराध गोष्ठी तथा चार धाम यात्रा , तथा गैरसैण मे प्रस्तावित बजट सत्र को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की।
तथा सभी थाना प्रभारियों को कानून एवं शांति व्यवस्था के बनाये रखने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
तथा मार्च के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित विधानसभा बजट सत्र व आगामी चारधाम यात्रा के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थायें समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही अपराध गोष्ठी में दिये गये दिशा निर्देशों की समीक्षा की गयी।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक थानों/शाखाओं से आये सभी कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्यायें पूछी। तथा कर्मचारियों की समस्या का निराकरण किया गया।
पुलिस अधीक्षक चमोली पदमेंद्र डोबाल ने कहा कि गैरसैण भराड़ीसैण में प्रस्तावित विधानसभा बजट सत्र के लिए में पुलिस बैरिकों में पानी, बिजली, महिला एवं पुरुष शौचालयों, स्नानागार, भोजनालय की पर्याप्त सुविधा सुनिश्चित करने साथ ही बाहर जिलों से आने वाले पुलिस बल की आवासीय व्यवस्था हेतु बैरिकों के अतिरिक्त वैकल्पिक व्यवस्था की जाय़। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील स्थानों पर बैरियर लगाए जाने व पुलिस बल की नियुक्ति हेतु प्वाइंट्स चिन्हित करना सुनिश्चित करें।
आगामी चारधाम यात्रा के निर्बाध व सफलतापूर्वक संचालन हेतु अभी से तैयारियां करने होटल, टैक्सी व अन्य यूनियनों के पदाधिकारियों से बैठक आयोजित कर वार्ता करने संबंधी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश निर्गत किए गए। आगामी दिनों में आने वाले महाशिवरात्रि पर्व व होली त्यौहार के सकुशल समापन हेतु कानून-व्यवस्था से सम्बन्धित तैयारियों को पूर्व से ही सुनिश्चित करने हेतु समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया।
जिले के सभी थानों पर माल मुकदमाती से संबंधित माल मालों के निस्तारण, अज्ञात शवों की शिनाख्त को अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्टों की समय से तामील कर अधिक से अधिक वारण्टियों की गिरफ्तारी करने, विवेचनाधीन/लम्बित अभियोगों का अतिशीघ्र निस्तारण करने व विवेचकों को विवेचना का कार्य टेब पर ऑनलाईन करने हेतु निर्देशित किया गया।
समस्त थाना प्रभारियों को उत्तराखण्ड़ पुलिस ऐप, सीएम हेल्पलाइन व अन्य पोर्टलों से प्राप्त होने वाली आनलाइन शिकायतों का प्राथमिकता से त्वरित निस्तारण करने व E-FIR में शिकायत दर्ज करने के सम्बन्ध में आमजन के मध्य अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु दिशा निर्देश दिए।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु एनडीपीएस एक्ट के तहत जीरो टोलेरेन्स की नीति को अपनाकर कार्य किया जाए व और अधिक कड़ी कार्यवाही की जाय।महिला अपराध/सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही की जाय साथ ही स्कूली छात्राओं व कामकाजी घरेलू महिलाओं को उनके अधिकारों व कानून की जानकारी प्रदान करने व गौरा शक्ति ऐप के सम्बन्ध में जागरुकता कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाया जाए।


सोशल मीडिया सैल को सोशल मीडिया पर निरन्तर कड़ी निगरानी रखने तथा अफवाह फैलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
राजस्व क्षेत्र से नियमित पुलिस क्षेत्र में सम्मिलित हुए गाँवों में नियमित पुलिस की कार्यप्रणाली, साइबर अपराध, मानव तस्करी, नशे के दुष्प्रभाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने हेतु चौपाल लगाकर जागरूक किया जाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
विगत माह में जनपद में प्रभावी पुलिसिंग कर महत्वपूर्ण योगदान देने व सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद कुमार शाह, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी, निरीक्षक अभिसूचना सचिन चौहान, प्रतिसार निरीक्षक चमोली रविकान्त सेमवाल, निरीक्षक दूरसंचार जितेन्द्र भण्डारी आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *