नियमों को ताक में रख कर लोग कर रहे हैं ट्रैकिंग और कैम्पिंग।
1 min read
देहरादून : देश प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चलते पर्यटन व्यवसायी पर काफी गहरा असर पड़ा है.. अभी तक एडवेंचर टूरिज्म के लिए सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की कोई गाइडलाइन जारी नही की गयी हैं.. लेकिन बावजूद इसके कई लोग नियम कानून को ताक में रखकर पर्यटकों को ट्रैकिंग और कैम्पिंग के नाम पर दूर दराज के वन क्षेत्रों में बिना किसी अनुमति के घुमाने के लिए ले जा रहे हैं..
कुछ ऐसा ही हुआ है नैनबाग के नागटिब्बा क्षेत्र में.. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कुछ लोग अपने परिवार के साथ बिना किसी अनुमति के नागटिब्बा गया जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.. बताया जा रहा है की जब पुलिस प्रशासन ने इनसे पूछताछ की तो इनके द्वारा बताया गया की ये लोग मसूरी शहर के एक प्रतिष्ठित विद्यालय की ओर से एजुकेशनल ट्रिप पर रिसर्च के कार्य के लिए जा रहे हैं.. लेकिन स्कूल में कार्यरत विशेष सूत्रों द्वारा यह जानकारी मिली है की स्कूल पूरी तरह से बंद है और स्कूल की ओर से किसी को भी इस प्रकार की ट्रिप पर नही भेजा गया था..
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है की इस प्रकार के लोगों पर प्रशासन को कड़ी कार्यवाही करते हुए अंकुश लगाना चाहिए।
