पुलिस ने बरामद किए मोबाइल फोन।
1 min read
विनय उनियाल
गोपेश्वर : चमोली पुलिस द्वारा लोगो के खोए फोन बरामद किए जिससे लोगो मे चमोली पुलिस का धन्यबाद किया।
जिला चमोली के विभिन्न स्थानों पर पुलिस को फोन खोने की लिखित शिकायत मिली थी। जिसके बाद चमोली पुलिस द्वारा लिखित शिकायत को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए मोबाइल रिकबरी सेल को पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने निर्देश दिये। जिसके बाद जुलाई माह मैं खोए गए मोबाइल फोन को सर्विलांस के माध्यम से छानबीन शुरू की गई। तथा आईएमईआई के आधार पर विभिन्न स्थानों से 13 मोबाइल रिकबर किये गए। तथा मई माह मैं बद्रीनाथ से 21 श्रद्धालुओं के खोए फोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों को लौटाए।अपने खोए फोन पा कर लोगो के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी। इस कार्य पर लोगो द्वारा पुलिस के कार्यो की प्रसंशा की। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे का कहना है कि लोगो की खुशी देखकर उनकी टीम का उत्साह बढ़ता है। कहा कि अपने फोन पर कभी भी व्यक्तिगत जानकारी न रखे। पुलिस टीम मैं कॉन्टेबल चंदन नगरकोटी, कांस्टेबल राजेन्द्र रावत आदि रहे।

Rise of Firstborn, Fortnite
Accio – Alibaba.com AI Agent,Antivirus Protector
Word Galaxy Challenge, MARVEL Future Fight