पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक की खेप के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।
1 min read
नैनीताल : गुरुवार को एडीटीएफ व नैनीताल पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा स्मैक तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गयी है । जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गयी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेलबाब चैकपोस्ट के पास चैकिंग के दौरान हल्द्वानी की ओर आने वाली बाइक को चैक किया गया तो चालक के कब्जे से 224.7 ग्राम स्मैक बरामद की गई। एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
