मसूरी – लइब्रेरी माल रोड पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश पर की गई खानापूर्ति।
1 min read
मसूरी : विगत दिनों एमडीडीए की वीसी बृजेश संत ने मालरोड का निरीक्षण किया था जिस पर मालरोड में व्यू साइड में बने अवैध निर्माण ध्वस्त करने के आदेश दिए थे लेकिन अभी भी कई स्थानों पर कार्रवाई नहीं की गई या खानापूर्ति की गई है।
माल रोड के सौदर्यीकरण के लिए एमडीडीए के वीसी बृजेश संत ने निरीक्षण किया था जिसके तहत मालरोड पर व्यू साइड में हुए अवैघ निर्माण को ध्वस्त करने के लिए कहा गया था, जिस पर एमडीडीए ने कार्रवाई की व कुछ ने स्वयं ही अतिक्रमण हटा लिए व कुछ में एमडीडीए ने कार्रवाई की लेकिन कुछ में लापरवाही बरती गई। इसी कड़ी में लाइब्रेरी क्षेत्र में रजनी निवास में मालरोड व्यू साईड पर खोखा लगा था इसके साथ ही अन्य निर्माण किया गया था जिस पर एमडीडीए ने कार्रवाई की लेकिन कुछ क्षेत्र स्वयं को तोडने के निर्देश दिए लेकिन भवन स्वामी ने वहां पर अतिक्रमण हटाने के बजाय केवल छत हटाई व वहां पर किसी को दुकान बना कर किराये पर दे दी। जबकि एमडीडीए के नियमानुसार अतिक्र्रमण रोड से नीचे तक हटाया जाना चाहिए था। इसकी शिकायत एमडीडीए में भी फोटो सहित की गई है।
