घराट

खबर पहाड़ से-

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रं बड़कोट का किया औचक निरीक्षण,जरूरी व्यवस्थाओं को दुरूस्थ करने के दिये निर्देश।

1 min read

– अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने मंगलवार को तहसील एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम देवानन्द शर्मा एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी आर्य भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाय। तथा परिसर में प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों एवं उनके तीमारदारों को बैठने के लिए प्रतीक्षालय कक्ष को दुरुस्त करना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनरल वार्ड का भी निरीक्षण किया तथा भर्ती मरीजों का हालचाल जाना।

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी जरूरी व्यवस्थाओं को एक सप्ताह के भीतर सुदृढ़ करने के निर्देश एसीएमओ को दिए। तथा उप जिलाधिकारी बड़कोट को पुनः निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने तहसील का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जनता की समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने रजिस्ट्रार कानूनगो अनुभाग,नजारत, रिकार्ड रूम,आधार कार्ड डेस्क आदि पटलो का निरीक्षण किया और विभिन्न पंजिकाओं का अवलोकन किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *