January 29, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

एमपीजी कालेज को एचएनबी से हटाने का एनएसयूआई ने विरोध किया व पुतला दहन किया।

1 min read

मसूरी : प्रदेश के दस महाविद्यालयों को हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को हटाये जाने के विरोध में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने एमपीजी कालेज प्रांगण में प्रदर्शन किया व प्रदेश के शिक्षा मंत्री का पुतला जोरदार नारेबाजी के बीच दहन किया।
एनएसयूआई के कार्यकर्ता कालेज प्रांगंण में एकत्र हुए और प्रदेश के शिक्षा मंत्रालय ने दस महाविद्यालयों को एचएनबी केंद्रीय विश्वविद्यालय से हटा दिया जिसका एनएसयूआई ने कड़ा विरोध किया व नारेबाजी के बीच प्रदेश के शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत का पुतला दहन किया। इस मौके पर छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष प्रिंस ने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण उच्च शिक्षा प्रभावित हो रही है पहले मसूरी का एमपीजी कालेज श्रीदेव सुमनविश्व विद्यालय में संबद्ध किया गया उसके बाद एचएनबी में और अब फिर से इसे एचएनबी से हटा दिया गया। अब फिर श्रीदेव सुमन में जायेगा या कहीं और जायेगा। जिसके विरोध में भाजपा सरकार के शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया। एनएसयूआई इसका तब तक कड़ा विरोध करेगी जबतक इसे वापस एचएनबी में नहीं आ जाता। वहीं दूसरी ओर सरकार ने विश्व विद्यालय में 12 पास करने के बाद नये प्रवेश लेने वालों को सीयूईटी पास करना अनिवार्य कर दिया है इसका भी एनएसयूआई कड़ा विरोध कर रही है। सरकार का कहना है कि अगर छात्र ने सीयूईटी परीक्षा पास नहीं की तो प्रवेश नहीं दिया जायेगा। इससे छात्रों को परेशानी उठानी पडेगी क्यों कि जो छात्र पहाड़ी क्षेत्र से आ रहे है उनकों इसका पता नहीं है व इसके फार्म को भर नहीं पा रहे हैं जिसके कारण उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है। वहीं कालेज में शिक्षक नहीं है जबकि कालेज लंबे समय से शिक्षकों की कमी को पूरा करने की मांग कर रहा है उस पर भी कोई ध्यान नहीं है।

इस मौके पर एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष नवीन शाह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो दस महाविद्यालयों को केंद्रीय विश्व विद्यालय से हटाया है उससे छात्रों का अहित हो रहा है। प्रदेश सरकार का कहना है कि जब विश्व विद्यालय केद्र का है तो प्रदेश अनुदान क्यों दे जबकि पूर्व से ही प्रदेश सरकार अनुदान देती आ रही है। उन्होंने कहा कि एचएनबी विश्वविद्यालय केद्रीय है जिसकी मान्यता है लेकिन श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय की इतनी मान्यता नहीं है। इस मौके पर मुकुल रावत, विकास चौहान, सागर, विनय, राहुल रांगड़, अनुज रांगड़, जबेेर खान, अनिल पंवार, आकाश, अरहान, प्रवीन कुमार, कल्पना, लक्ष्म, आदि मौजूद रहे।

Spread the love

3 thoughts on “एमपीजी कालेज को एचएनबी से हटाने का एनएसयूआई ने विरोध किया व पुतला दहन किया।

  1. dollhouse 168 WMdollとPiperdoll–誰が勝ちますか?使用後に私のダッチワイフをきれいにする方法は?カナダではダッチワイフは合法ですか?セックスロボット–セックス人形の運命?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed