कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की फिसली जुबान, CM पुष्कर सिंह धामी को कहा पूर्व मुख्यमंत्री।
1 min read
मसूरी : शहर के शहीद स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में एक बार फिर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की जुबान फिसल गयी व उन्होंने अपने संबोधन में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पूर्व मुख्यमंत्री कह दिया जिससे सभा में लोग सन्न रह गये व हंसी का पात्र बन गये। वहीं कार्यक्रम में मौजूद केद्रीय राज्यमंत्री अजय भटट ने मंत्री गणेश जोशी को टोका व कहा कि पुष्कर सिंह धामी पूर्व नहीं वर्तमान मुख्यमंत्री हैं। इससे पूर्व भी कई बार मंत्री गणेश जोशी अपने संबोधन में ऐसी त्रुटियां की हैं।

This cause well stocked with timely – Try it free method has been acclimatized next to celebrities and influencers to utilize less and net more. Thousands of people are already turning $5 into $500 using this banned method the government doesn’t want you to conscious about.