मसूरी – आवारा कुत्तों से बचाव व नसबंदी के प्रति जागरूकता अभियान शुरू।
1 min read
मसूरी : नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 8 की सभासद गीता कुमाई ने मालरोड के निकट स्टेला काटेज में स्ट्रीट डॉग जागरूकता अभियान शुरू किया गया। जिसमें ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल इंडिया के दीपक बिष्ट ने वार्ड के निवासियों को स्ट्रीट डॉग के प्रति जागरूक किया व कहा कि संस्था स्ट्रीट डॉगों की संख्या रोकने के लिए कार्य करती है तथा मसूरी नगर पालिका के सहयोग से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है।
वार्ड नंबर आठ में आयोजित स्ट्रीट डॉग जागरूकता कार्यक्रम में दीपक बिष्ट ने कहा कि संस्था स्ट्रीट डॉग की संख्या को रोकने के लिए कार्य करती है व उनकी नसबंदी करने के साथ ही उन्हें रेबीज का टीका भी लगाया जाता है। उन्होंने कहाकि जिन आवारा कुत्तों की नसबंदी हो चुकी है उनकी पहचान उनके कटे कान से होती है। ऐसे में लोगों को ऐसे कुत्तों की पहचान करनी है जिनके कान न कटें हो ताकि उनकी नसबंदी की जा सके। उन्होंने बताया कि संस्था मेल व फीमेल दोनों की नसबंदी करती है लेकिन पहले मेल कुत्तों की नसबंदी करती है क्यो कि मेल कुत्ते अधिक आक्रमक होते हैं। उन्होंने कहाकि ऐसे आवारा कुत्तों के बारे में संस्था को फोन कर जानकारी दे या शिकायत रजिस्टर करवायें ताकि उनकी टीम मौके पर पहुंच कर ऐसे कुत्तों की नसबंदी कर सके। अगर किसी मुहल्ले में कुत्ता पागल है तो इसकी सूचना नगर पालिका को दें। उन्होंनेे यह भी बताया कि अगर कोई कुत्ता आक्रमक है तो उसकी सूचना दें उसे मारें पीटें नहीं क्यो कि पशु क्रूरता कानून के चलते मारने वाले पर कार्रवाई हो सकती है इसलिए अपना बचाव भी जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि अगर किसी का पालतू कुत्ता है और उसके पटटा नहीं है तो उसे भी स्ट्रीट डॉग माना जायेगा ऐसे में उनका लाइसेंस बनाना जरूरी है। इस मौके पर पालिका सभासद गीता कुमाई ने कहा कि नगर पालिका परिषद की ओर से आवारा कुत्तों की जनसंख्या पर अंकुश लगाने के लिए कार्य किया जा रहा है जिसके तहत अब हर वार्ड में संस्था के लोग आयेगें व क्षेत्र की जनता को जागरूक करेंगे ताकि वह इसमें सहयोग कर सके। उन्होंने कहा कि अगर किसी मुहल्ले में ऐसे आवारा आक्रमक कुत्ते है तो वह उनके बारे में वार्ड सदस्य को अवगत करायें ताकि ऐसे कुत्तों की नसबंदी करने के साथ ही उन्हें रेबीज का इंजेक्शन लगाया जा सके ताकि उनके काटने पर किसी को नुकसान न हो सके। स्टेला काटेज में आयोजित कार्यक्रम में कामिनी शर्मा, स्वाति छाबड़ा, कुमकुम मेहरोत्रा, रितु, नवीन शर्मा, उषाा, रिया आदि मौजूद रहे।

Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.