November 21, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

मसूरी प्रशासन ने रिजॉर्ट, होम स्टे, अवैध निर्माण पर की कड़ी कार्यवाही।

1 min read

मसूरी : पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उपजिलाधिकारी मसूरी के निर्देशन में पर्यटन विभाग, नगर पालिका, एमडीडीए तथा प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल मसूरी के साथ टीम गठित कर संयुक्त रुप से मसूरी शहर के होटल / स्पा / रिसोर्टों व अन्य का निरीक्षण व चैकिंग की गयी, चौकिंग के दौरान भारी अनियमित्ता पायी गयी जिस कारण उपरोक्त के विरुद्ध नियमानुसार निम्नलिखित कार्यवाही अमल में लायी गयी।

1-लरीसा रिजॉर्ट कफलानी मसूरी-02 कॉटेज चीज किए गए तथा 10 लाख 95 हजार रुपए का जुर्माना किया गया
2-संडे फॉरएवर गेस्ट हाउस मसराना मसूरी-चेतावनी दी गई
3-बार्लोज कॉटेज बार्लोगंज मसूरी-₹10000 का जुर्माना
4-हरि कृष्णा होमस्टे क्यार कुली-₹10000 का जुर्माना
5-कफलानी मसूरी में एक अवैध निर्माण सीज किया गया

उक्त के अतिरिक्त मसूरी पुलिस द्वारा निम्नलिखित कार्यवाही अलग से की गई

1-83 पुलिस एक्ट के चालान-08 चालान पर ₹80000 के चालान
2-81 पुलिस एक्ट के 4 चालान पर 1000 रुपए संयोजन शुल्क
3-बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही के फल स्वरुप 55 लोगों के सत्यापन फार्म भरकर संबंधित थानों को भेजे गए।

Spread the love

1 thought on “मसूरी प्रशासन ने रिजॉर्ट, होम स्टे, अवैध निर्माण पर की कड़ी कार्यवाही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *