प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में कुछ प्रमुख सामाजिक तत्वों का होना आवश्यक है – मंत्री गणेश जोशी।
1 min read
देहरादून : काबीना मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को देहरादून के टर्नर रोड़ स्थित हिमालयन एकेडमी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय भावी पीढ़ी के अध्ययन के साथ-साथ सांस्कृतिक तथा तथा शारीरिक परिवेश का भी विकास कर रहा है, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो।
मंत्री जोशी ने कहा शिक्षा के साथ साथ नैतिक शिक्षा का होना भी जरूरी है। इसके अलावा मंत्री जोशी ने बच्चों को कुछ टिप्स भी दिए मंत्री जोशी ने कहा प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में कुछ प्रमुख सामाजिक तत्वों का होना आवश्यक है। अंग्रेजी के 5D-डी (जिसमें Determination, Dedication, Discipline, Diversity and Direction है) का होना अति आवश्यक है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की शिक्षा नीति में अहम बदलाव हुआ है। शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का मुख्य लाभ देश के लगभग 02 करोड़ बच्चों को फिर से शिक्षा की मुख्य धारा में लाना है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने उत्तराखण्ड के उच्च शिक्षा प्रणाली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किया है। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने सभी छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना भी की। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने विद्यालय के प्रतिभावान छात्रों को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्राचार्य मीरा कौशिक संस्थापक अरविंद कौशिक, रेशम फेडरेशन अध्यक्ष अजीत चौधरी, मैनेजमेंट कार्यकारिणी रविराज सिंह, समाज सेविका निधि राणा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Time-saving service excellence, productivity boost achieved. Productivity partners found. Efficiency appreciation.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC
ラブドール 通販 使用しているブログプラットフォームを知りたいのですが?最新のブログでセキュリティ上の小さな問題が発生しているので、もっと安全なものを見つけたいと思います。解決策はありますか?