यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसपी चमोली ने सड़क पर उतर कर संभाला मोर्चा।
1 min read
विनय उनियाल
बद्रीनाथ : पुलिसअधीक्षक चमोली महोदया द्वारा बद्रीनाथ धाम में भीड़ को सुव्यवस्थित कराने हेतु स्वयं मोर्चा, संभाला तथा स्वंम, सड़क पर उतरकर यातायात व्यवस्था को दुरस्थ किया।
सुरक्षित चारधाम यात्रा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे महोदया द्वारा श्री बद्रीनाथ धाम में दर्शनार्थियों की अत्यधिक भीड़ होने के कारण मंदिर परिसर में पुलिस बल के साथ स्वयं खड़े रहकर यात्रियों को कतारबद्ध कर दर्शन हेतु भेजा गया,साथ ही यात्रियों से उनके बद्रीनाथ यात्रा अनुभव भी पूछे गए।
तदुपरांत महोदया द्वारा पुलिस टीम के साथ श्री बद्रीनाथ मेला क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान जहाँ कहीं भी सुरक्षा की दृष्टि से कमियां एवं समस्याएं दृष्टिगोचर हुई महोदया द्वारा तत्काल उनका निराकरण किया गया।दुकानदारों,फड़-फेरी,कंडी वालों के सत्यापन चैक किये गए।अनिवार्य रूप से सभी का सत्यापन करवाने, सड़क पर अवैध अतिक्रमण ना करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा मारवाड़ी,गोविंदघाट,व जोशीमठ क्षेत्र में स्वयं सड़क पर खड़े रहकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराया गया। यातायात ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मियों को सुचारू यातायात व्यवस्था बनाये रखने के आदेश दिए गए।