January 28, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

“टिहरी में नौ साल की बच्ची को आंगन में अकेले खेलते देखकर बनाया निवाल, गुलदार को मारने का आदेश”

1 min read

Oplus_0

टिहरी में सोमवार को घर के आंगन में खेल रही नौ साल की बच्ची को एक गुलदार ने निवाला बना लिया. घटना के तीन घंटे बाद घर से लगभग 30 मीटर दूरी पर झाड़ियों के बीच बच्ची का आधा खाया हुआ शव बरामद किया गया, जिसके बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है और loगों के गुस्से को देखते हुए आज गुलदार को मारने का आदेश दिया गया।

हिंदाव पट्टी के भौड गांव में रहने वाले रूकम सिंह की नौ वर्ष की बेटी पूनम स्कूल से वापस आने के बाद घर के आंगन पर अकेले खेल रही थी। उसके तीन अन्य भाई बहन भी घर में थे। बच्चों की मां उषादेवी ने शिवालय में जलाभिषेक किया था।

मां मंदिर से शाम चार बजे वापस घर लौटने पर पूनम घर पर नहीं मिली। प्रिंस और आराध्या, पूनम की छोटी बहनें, कमरे में सो रहे थे। मां ने पूनम को कहीं नहीं पाया। पड़ोसियों ने भी खोज शुरू की, और घर से कुछ दूरी पर पूनम की चप्पल और खून के धब्बे मिले।

शाम छह के लगभग पूनम का शव घर से लगभग 30 मीटर दूरी पर झाड़ियां के बीच पड़ा हुआ मिला। गांव के विक्रम सिंह घणाता ने बताया कि पूनम गांव के स्कूल में कक्षा चार में पढ़ती थी।

उसके पिता एक बाहरी होटल में काम करते हैं। रेंजर आशीष नौटियाल ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाया गया है और ट्रैप कैमरे भी लगाए जा रहे हैं जिससे उसके स्थान को पता चलेगा।

देवप्रयाग में छात्र-छात्राओं ने गुलादर के आतंक के खिलाफ तहसील मुख्यालय पर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने बेवकूफ वनकर्मियों को बाहर निकालने की मांग की। नगर क्षेत्र में गुलदार पकड़ने के लिए पिजरे लगाने की मांग

प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा देने की मांग।  गुलादर की बढ़ती संख्या को देखते हुए सशस्त्र वनकर्मियों की संख्या बढ़ाने के साथ वाहन लगाने की मांग।

Spread the love

You may have missed