जंगल में आग लगने से चार लोगों की मौत: CM धामी सख्त: कुमाऊं के तीन अफसरों पर गाज, दो सस्पेंड, एक अटैच
1 min readगुरुवार शाम को बिनसर अभयारण्य में लगी जंगल की आग बुझाने पहुंचे वन विभाग के एक वन बीट अधिकारी और दो फायर वाचर सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि चार अभी भी गंभीर स्थिति में हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जंगल की आग में चार वनकर्मियों की मौत के मामले में सख्त रुख अपनाया है। कुमाऊं राज्य के तीन अधिकारियों को पर गाज गिरी है। चीफ कंजरवेटर और डीएफओ अल्मोड़ा को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, CCF कुमाऊं को शामिल किया गया है। CM धामी के निर्देश के बाद विभाग अब इन पर कार्रवाई करेगा।