June 17, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

चार लाख श्रमिकों के परिवारों को मिलेगा सुरक्षा कवच, बीमा योजना पर काम शुरू

1 min read

Oplus_131072

केंद्र सरकार ने मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए बीमा करने के निर्देश दिए थे। इस दिशा में कर्मकार बोर्ड ने अपना कार्य आरंभ कर दिया है।

अब उत्तराखंड के चार लाख से अधिक मजदूरों के परिवार किसी हादसे की स्थिति में असहाय नहीं होंगे। उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने इस दिशा में कदम उठाना शुरू कर दिया है। मजदूरों के जीवन को सरल बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।

आमतौर पर किसी हादसे में मजदूर की मृत्यु, घायल होने या विकलांग होने पर पूरा परिवार इस संकट से गुजरता है। केंद्र सरकार ने मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए बीमा कराने के निर्देश जारी किए थे। इसी दिशा में कर्मकार बोर्ड ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

कर्मकार बोर्ड सभी मजदूरों का बीमा कराने की तैयारी कर रहा है। इस बीमा के तहत सामान्य मृत्यु की स्थिति में परिजनों को दो लाख रुपये मिलेंगे, हादसे में मृत्यु होने पर चार लाख रुपये, और हादसे में विकलांगता की स्थिति में 40 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

 

इस योजना का लाभ केवल उन्हीं मजदूरों को मिलेगा जो कर्मकार बोर्ड में पंजीकृत हैं। ऐसे लगभग चार लाख श्रमिक हैं। कर्मकार बोर्ड अब बीमा करने के लिए किसी कंपनी की तलाश में है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत भी बीमा किया जा सकता है, हालांकि इस पर अभी अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है।

 

 

 

 

 

Spread the love