DM ने पार्किंग व्यवस्था के लिए किया 7सदस्यता टीम का गठन।
1 min read
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : आवास विभाग के द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत अत्यधिक आवश्यकता वाले स्थानों पर पार्किंग निर्माण किया जाना हैं। जिलाधिकारी द्वारा सभी उप जिलाधिकारियों से उनके क्षेत्रान्तर्गत पार्किंग स्थलों के प्रस्ताव मांगे गये थे। इन प्रस्तावित पार्किंग स्थलों की उपयोगिता एवं व्यवहारिकता की जांच हेतु जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी इन प्रस्तावित पार्किंग स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरांत जांच आख्या जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेगी। जांच आख्या में जो पार्किंग स्थल उपयोगिता एवं व्यवहारिकता की दृष्टि से उचित पाये जायेगें उनके प्रस्ताव शासन को प्रेषित किये जायेगें। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों के माध्यम से प्रस्तुत प्रस्तावित पार्किंग स्थलों के स्थलीय निरीक्षण को लेकर कमेटी के सदस्यों के साथ कलक्ट्रेट स्थित जिला सभागार में बैठक आयोजित की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रस्तावित पार्किंग स्थलों की जांच आख्या एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करें ताकि प्रस्ताव समय पर शासन को प्रेषित किये जा सकें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अति आवश्यक पार्किंग स्थल जिनकी तत्काल आवश्यकता हैं उन्हें “ए” कैटेगरी में शामिल किया जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि पार्किंग स्थलों की कार्ययोजना में विद्युत, पेयजल, शौचालय व बैठने हेतु टिनशैड आदि को भी शामिल किया जाय।

बता दें कि 7 सदस्यीय कमेटी में अपर जिलाधिकारी क्षेत्रीय उप जिलाधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि उत्तरकाशी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड उत्तरकाशी, अधिशासी अभिन्ता जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, पुलिस उपाधीक्षक यातायात उत्तरकाशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी उत्तरकाशी एवं जिला पर्यटन अधिकारी शामिल हैं।
बैठक में डीएफओ पुनीत तोमर, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान व मीनाक्षी , उप जिलाधकारी सोहन सिंह व शालिनी नेगी (ऑनलाईन), ईई जिला विकास प्राधिकरण विनीत रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।
