December 22, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

फसल बीमा कंपनी ने किसानों के साथ किया धोखा – जगमोहन

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : प्रखडं नौगांव में विगत वर्ष 2021 में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने किसानों से सेब का बीमा करवाया था।
बतादें कि उत्तरकाशी जिले के धारी कफनौल क्षेत्र में लगभग 1000 सेब काश्तकारों ने सेब का बीमा करवाया था सभी क्षेत्रों में लगभग 90% सेब की फसल नष्ट हो गई तो एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी से पहले तो बड़ी मुश्किल से सर्वे करवाने के बाद भी कास्तकारों को बिमा का लाभ नहीं मिला।

किसान स्वर्गीय पंडित भरत सिंह राणा के पुत्र जगमोहन राणा ने ने कंपनी पर आरोप लगाया कि कई बार पत्राचार किया गया तब जाकर सर्वे करवा पाए जिसमें मौखिक रूप से यह पाया गया था कि वास्तव में सेब की लगभग 90% फसल खराब हो गई जिसका अभी तक एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा कोई बीमित राशि काश्तकारों को नहीं दी गई बताया कि जिन जिलों में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के अलावा और इंश्योरेंस कंपनियों ने बीमा करवाया गया उनको उनके बीमा का सही पैसा मिल चुका है। आरोप लगाया कि नौगांव विकासखडं के न्याय पंचायत तियां अभी तक किसी भी काश्तकार को कोई बीमा राशि नहीं मिली और कंपनी फिर से बीमा करने की बात करती हैंं जिसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 रखी गई है। अब सवाल यह है कि किसान बीमा करवायें तो कैसे?
सेब उत्पादक किसानों का कहना है कि यदि एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा उनको बीमा राशि प्रदान नहीं की गई तो वह कंपनी के खिलाफ कर्यवाई करने के लिए बाध्य होंगे ।
जगमोहन सिंह राणा (अध्यक्ष यमुना घाटी फल एवं सब्जी प्रसंस्करण स्वायत्त सहकारिता) ने बताया कि अगर बीमा कंपनियां किसानों के साथ ऐसे ही ठगी करते रहे तो बीमा कंपनियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी और साथ ही सभी किसानों ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस तरफ ना तो जिले के विभागीय अधिकारियों का ध्यान है और ना ही जनप्रतिनिधियों का अगर ऐसा ही चलता रहा तो एक बड़ा आंदोलन हो सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *