October 13, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

सीएम धामी ने हंगामे के बीच पेश किया 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट, विकास कार्यों को म‍िलेगी गति

1 min read

ग्रीष्मकालीन राजधानी में विधानसभा सत्र के पहले दिन मंगलवार को सदन में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 5315.39 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया। अनुपूरक मांगों में सरकार ने अवस्थापना विकास कार्यों को गति देने का संकल्प दर्शाते हुए पूंजीगत मद में 3163.02 करोड़ की राशि रखी है। वहीं, चालू कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के लिए राजस्व मद में 2152.37 करोड़ दिए गए हैं। सरकार ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे बनने से यातायात पर बढ़ने जा रहे अत्यधिक दबाव को देखते हुए रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए 925 करोड़ की राशि रखी है। जोशीमठ व अन्य स्थानों में भू-धंसाव व अन्य के अंतर्गत राहत कार्यों के लिए 263.94 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण को 13 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। अनुपूरक बजट में प्रदेश के विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं के लिए बजट का प्रविधान किया गया। लोक निर्माण विभाग के कार्यों के लिए 90 करोड़, अग्निशमन सेवाओं के विस्तार के लिए 78.89 करोड़, पुलिस के आवासीय भवनों के लिए 60 करोड़, शारदा रिवर फ्रंट योजना के लिए 50 करोड़, अटल आयुष्मान योजना के लिए 50 करोड़, ऋषिकेश को योगनगरी के तौर पर विकसित करने के लिए 50 रोड़, हरिद्वार को पर्यटन नगरी के तौर पर विकसित करने के लिए 50 करोड़, महिला स्पोर्ट्स कालेज चंपावत के लिए 50 करोड़ की व्यवस्था की गई है।

अनुपूरक मांगों में प्रमुख प्रविधान
जोशीमठ व अन्य स्थानों में भू धंसाव व अन्य आपदा राहत कार्यों के लिए 263.94 करोड़
आपदा से क्षतिग्रस्त संपत्तियों के पुन: निर्माण के लिए 13 करोड़ -कुंभ मेला, 2027 की तैयारियों के लिए 200 करोड़
सास्की योजना के तहत विभिन्न अवस्थापना कार्य के लिए 200 करोड़
पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 188.55 करोड़
विद्युत टैरिफ सब्सिडी के लिए 125 करोड़
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 114 करोड़
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के लिए 95.25 करोड़

Spread the love