January 29, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

भाजपा के मोर्चाे की बैठक में चुनाव के लिए तैयार रहने का आहवान किया।

1 min read

मसूरी : भाजपा मसूरी मंडल के सभी मोर्चो सहित बूथ व पन्ना प्रमुख आदि की बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी लोक सभा चुनावों के लिए तैयार रहने का आहवान किया गया। इस बैठक में बूथ सशक्तिकरण पर महत्वपूर्ण चर्चा की जा रही है।
इस मौके पर भाजपा महानगर सुरेद्र राणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे साल चुनाव मोड में रहती है, व सभी पदाधिकारी इसके लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमें हर दिन कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, इसी कड़ी में यह बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आ रहे हैं जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह है व अक्टूबर में प्रधानमंत्री चुनाव का शंखनाद करेंगे व देश में तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंनेे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार उत्तराखंड आते रहते है व इस बार कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम भी है, इसमें प्रदेश नेतृत्व व मुख्ममंत्री जो निर्देश देंगे उसी के अनुसार कार्य किया जायेगा।

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व अध्यक्ष मोहन पेेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, नरेद्र मेलवान, महिला मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष पुष्पा पडियार, अमित भटट, अरविंद सेमवाल, महिला मोर्चा महामंत्री कमला थपलियाल, कपिल मलिक, सहित सभी मोर्चाे के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love

More Stories

You may have missed