बाल्मीकि उत्थान सभा की आम सभा में प्रतिमा स्थापना व प्रकट दिवस पर निर्णय लिए गये।
1 min read
मसूरी : बाल्मीकि उत्थान सभा मसूरी की लाइब्रेरी स्थित बाल्मीकि मंदिर के सभागार में समाज की आम सभा आयोजित की गई जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 19 अक्टूबर को भगवान बाल्मीकि की प्रतिमा की स्थापना की जायेगी व 28 अक्टूबर को भगवान बाल्मीकि प्रकट दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे।
बैठक में समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया व इन आयोजनों हेतु कमेटी को अधिकृत किया गया। वहीं बैठक में सभा के चुनाव मार्च में कराने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभा के अध्यक्ष निरंजन लाल ने सभी समाज के लोगों का स्वागत किया व आने के लिए आभार व्यक्त किया वहीं आहवान किया कि समाज के कार्य में बढचढ कर भागीदारी करें। सभा का संचालन महासचिव सोहन लाल वैद्य ने किया।
इस मौके पर राहुल चैनालिया, विरेंद्र कुमार बोहते, रोहित, अनिल बरौतिया, प्रताप ढिल्लोर, रति राम भगत, सुरेंद्र मंचल, अशोक ढींगिया, रविंद्र वैद्य, गुलशन, आशीष कांगड़ा, राम कुमार चंदेलिया, सुशील कुमार, संजीव कुमार ,राज कुमार, गौरव , विजय ढीगिया, योगेश, अंकितत चैनालिया, सतीश सहित समाज के लोग मौजूद रहे।