काबीना मंत्री गणेश जोशी ने 38वीं राष्ट्रीय ताईक्वानडो प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रतिभागियों से की मुलाकात।
1 min readदेहरादून : ताईक्वानडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के नेतृत्व में 38वीं राष्ट्रीय ताईक्वानडो प्रतियोगिता का आयोजन इस बार उत्तराखण्ड में हुआ। देहरादून के कैनाल रोड़ स्थित सैंट सवियर्स स्कूल में तीन दिवसीय ताईक्वानडो प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए और प्रतिभागियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। मंत्री ने कहा कि खेल जगत के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। उन्होंने जीत और हार के परिदृश्य को भी बारिकी से प्रतिभागियों के सम्मुख रखा।
विदित हो कि यह प्रतियोगिता 9 जून को प्रारम्भ हुई थी और इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड सहित अन्य प्रदेशो के लगभग 400 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें मुख्य रुप से असम, ओडिशा, सिक्किम, लद्दाख, पांडुचेरी, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब, हरयाणा, दिल्ली, गुजरात, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, कर्नाटक, गोवा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, बिहार, तमिल नाडु, केरल, मिजोरम रहे।
इस अवसर पर ताईक्वानडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के उपाध्यक्ष संजय शर्मा, महासचिव प्रभात कुमार, संदीप सैनी, महिर मल्हौत्रा, नमन सैनी, शिवानी तिवारी, सोनिया सैनी आदि उपस्थित रहे।