कृषि मंत्री गणेश जोशी ने हरेला पर्व पर पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर में लगाया फलदार वृक्ष।
1 min read
रूद्रपुर : प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पंतनगर के शिवालय मंदिर क्षेत्र में वृक्षारोपण किया और पूजा अर्चना कर देश–प्रदेश की खुशहाली, तरक्की, चहुंमुखी विकास एवम दैवीय आपदाओं के प्रकोप से से राज्य व देश बचाने की कामना की।
जनपद के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हरेला पर्व पर्यावरण के संरक्षण का प्रतीक है। उन्होने कहा कि हम सबको अधिक से अधिक संख्या में और पूरी निष्ठा से इस पर्व को मनाना चाहिए। उन्होने कहा कि यदि हम सब अब भी पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए सचेत नही हुए तो हमारी आने वाली पीढ़ी को इस जलवायु परिवर्तन से होने वाले दुष्प्रभाव झेलने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के दृष्टिगत हमें अपनी जीवन शैली, राहन-सहन, खान-पान आदि व्यापक चीजों जिससे जलवायु परिवर्तन हो रहा है, उन सभी में बदलाव की जरूरत है। उन्होने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण मानसून के समय वर्षा न होना एवं बिना मानसून के अत्यधिक वर्षा होने से हमारी फसल चक्र प्रभावित होगी, फसल चक्र प्रभावित होने से हम सबके सामने खाद्य संकट जैसी कई समस्याऐं खड़ी हो सकती है। उन्होने कहा कि हरेला पर्व पर्यावरण के संरक्षण, हरियाली, खुशहाली उन्नति का पर्व है। उन्होने कहा कि हम सबको प्रयास करना होगा कि यह पर्व के जो भाव है वह सिर्फ हम तक ही सीमित न हो अपितु अन्य राज्यों भी अपने साथियों तक पहुंचे और हरेला पर्व को पूर्ण मन से मानये। उन्होने कहा कि जो वृक्ष हमसब लगाते है उसे देखें कि अगले वर्ष वह कितना बढ़ा है, और उसकी पूरी देखभाल करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी उदयराज सिंह, सीडीओ विशाल मिश्रा सहित, कुलपति मनमोहन चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

online meds no rx reliable
pharmacy in canada
medicin without prescription
canadian world pharmacy
viagra for men
international pharmacies that ship to the usa
most reliable online pharmacy
canada drug stores
sildenafil citrate tablets
pharmacy online