October 14, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आपदा प्रभावित परिवार को वितरित किए सहायता राशि के चेक।

1 min read

देहरादून : बीते दिनों भारी वर्षा के कारण आयी आपदा में देहरादून के गल्जवाड़ी में अतिवृष्टि से हुए नुकसान को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा प्रभावित परिवारों से मिले।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी में मौके पर ही आपदा प्रभावितों को सरकार की तरफ से 26 परिवारों को अनुमन्य सहायता राशि के चेक वितरित किए। काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हमने जिन्हें इस आपदा में खोया है उन्हें वापस तो नहीं ला सकते परंतु इस आपदा में जिन परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त हुए है, उनको उनका घर जल्द से जल्द मिल सके। इस दिशा में राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी है और जो भी यथा संभव मदद होगी वह प्रभावित परिवारों की जायेगी।

सहायता राशि प्रभावितों के नाम – दयानंद, शंकर शर्मा, चंद्र खंडूरी, रूप कला, इंदिरा देवी, सोनम देवी, किशन बहादुर, विनीता अधिकारी, कमला गुरुंग, रेखा देवी, राजकुमारी, मेनका सिंह, माया शर्मा सहित 26 लोगों को सहायता राशि प्रदान की गई।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान लीला शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, वी.डी.सी. ज्योति ढकाल, विमला, रेखा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *