मसूरी – लंढौर क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर बैठक का किया गया आयोजन।
1 min read
मसूरी : लंढौर बाजार क्षेत्र व वार्ड नंबर पांच में सफाई को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सफाई को लेकर गंभीरता से विचार किया गया। इस बैठक में अवगत कराया गया कि बाजार व घरों से लगातार कीन संस्था के लोग कूड़ा उठा रहे हैं।

लंढौर बाजार में आयोजित बैठक में कीन के अशोक कुमार ने बताया कि कीन की टीम लगातार वार्ड नंबर पांच में घर घर से कूड़ा उठाने का कार्य कर रही है तथा बाजार से भी वाहन द्वारा कूड़ा उठाया जा रहा है। इस मौके पर हिलदारी के अरविंद शुक्ला ने कहा कि कीन संस्था लगाातार शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे रही है लेकिन उसके बावजूद लोग नालों खालों में कूड़ा फेंक रहे हैं जिसके कारण पहाडियों व नालों खालों में गंदगी हो रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए नगर पालिका, कीन, हिलदारी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं बाजार वालों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया जायेगा ताकि नालों खालों की सफाई हो सके व लोगों को जागरूक किया जायेगा कि वह अपने घर का कूड़ा नालों खालों में न फेंके। बैठक में क्षेत्रीय सभासद सहित बाजार के लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए व सुझाव दिए। इस मौके पर बैठक में सभी का आभार व्यक्त किया गया व विशेष धन्यवाद रेखा लेखवार का किया गया जिन्होंने बैठक के लिए स्थान उपलब्ध कराया। बैठक में क्षेत्रीय सभासद आरती अग्रवाल, हिलदारी से अरविंद शुक्ला, कीन से अशोक कुमार, मनोज अग्रवाल, सलीम अहमद, अनिल, रेखा लेखवार, जेबा बानों, अजमा, रिहाना, पवना देवी, नसरीन आदि मौजूद रहे।
