कोरोना का खौफ – बेहोश बुजुर्ग की मदद को कोई नहीं आया आगे, खाकी ने किया ये काम
1 min read
अल्मोड़ा : चौखुटिया स्थित भैल्ट गांव में एक वर्षीय बुजुर्ग मूर्छित अवस्था में पड़ा था और कोरोना के डर से गांव का कोई भी व्यक्ति उसके पास जाने को तैयार नहीं था। पुलिस को जब यह सूचना मिली तो मासी चौकी प्रभारी SI सुनील धानिक अपने साथी जवानों के साथ तुरन्त 10 किलोमीटर सड़क मार्ग एवं ढेड़ किलोमीटर लगभग पैदल व नदी के मार्ग को पार कर वहां पहुंचे। बुजुर्ग को ऐसे हालत में देख काफी दुख हुआ। तुरंत पीपीई किट पहनी और बुजुर्ग को कंधे में लेते हुए दुर्गम रास्ते पार कर सड़क लाए और चौखुटिया अस्पताल पहुंचे। परंतु डाॅक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। बाद में उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई। कृपया कोरोना से डरें नहीं, मनवीयता के नाते मदद को आगे आएं।
