November 21, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर खाई में गिरी, तीन घायल।

1 min read

मसूरी : सुवाखोली की ओर से मसूरी आ रही एक कार अनियंत्रित होकर वुड स्टॉक स्कूल के समीप प्रातः डेढ़ बजे के करीब दो सौ गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को निकाला व लंढौर कम्युनिटी अस्पताल ले गये जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को हायर सेंटर देहरादून भेज दिया गया।

एसआई सूरज कंडारी ने बताया कि वुडस्टॉक स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को सूचना दी कि रात्रि करीब एक बजकर 25 मिनट पर एक वाहन बाईपास रोड पर एक कार दुर्घटना हो गई। सूचना पाकर वह तत्काल पुलिस बल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे जहां पर एक फॉर्च्यूनर कार संख्या यूके 07 डीएन 0111 पड़ी थी कार में सवार तीनों युवकों को वुड स्टॉक स्कूल के गार्ड के सहयोग से पुलिस ने निकाला गया व 108 के माध्यम से लंढौर कम्युनिटी अस्पताल पहुंचाया जहां पर प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें हायर सेंटर देहरादून रैफर कर दिया। बताया गया कि कार वुडस्टॉक स्कूल के मुख्य गेट के समीप से करीब 200 मीटर नीचे गिरी व बाईपास रोड पर पड़ी थी। घायलों में दीपांकर त्रिपाठी पुत्र मनोरंजन त्रिपाठी निवासी ट्रीम लॉज कॉटेज निकट मलिंगार मसूरी, आकाश प्रकाश पुत्र ओमप्रकाश निवासी लंढौर कैंट मसूरी व नीरज निवासी ऑकलैंड सिस्टर बाजार मसूरी है। प्रथम दृष्टया वाहन दुर्घटना का कारण सुआखोली की ओर से वाहन का तेज गति से मसूरी की ओर आते हुए वुड स्टॉक स्कूल के मुख्य गेट के पास से अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर नीचे टिहरी बाईपास रोड पर दुर्घटना ग्रस्त हुई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *