November 21, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

मसूरी – पर्यटक और स्थानीय युवाओं के बीच हुई मारपीट।

1 min read

मसूरी : शहीद भगत सिंह चैक पर एक पर्यटक वाहन के गलत दिशा में खड़ा होने पर जब एक स्थानीय कार वाले ने उन्हें गाड़ी हटाने को कहा तो कार सवार तीन युवकों ने कार चालक पर हमला कर दिया व लाठी तथा चप्पल से पिटाई कर दी। जिसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गये व एक युवक की जमकर धुनाई कर दी जबकि दो अन्य होटल में छिप गये।

शहीद भगत सिंह चैक पर एक पर्यटक वाहन के गलत दिशा में खडा होने पर जब उनसे एक कार चालक ने हटाने को कहा तो उन्होंने कार चालक पर लाठी डंडो व चप्पल से हमला कर दिया। जिसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गये व पर्यटक वाहन को घेर लिया व वाहन में सवार युवक की जमकर पिटाई कर दी व वाहन पर भी लात घूंसों की वर्षा कर दी जबकि अन्य दो युवक पास के होटल में छिप गये व अंदर से कमरा बंद कर दिया। काफी कोशिश के बाद भी कमरा नहीं खोला गया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची व लोगों की भीड़ को तितर बितर किया व कमरे में बंद पर्यटकों को बाहर आने को कहा लेकिन वह नहीं आये तब कोतवाल देवेन्द्र असवाल व एसआई सूरज कंडारी ने कमरा खुलवाने का प्रयास किया तथा तीनों आरोपी पर्यटकों को कोतवाली लाये जहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया। बताया गया कि दिल्ली से पर्यटक मसूरी घूमने आज ही मसूरी पहुंचे व पास के होटल में दो कमरे लिये। इसके बाद पर्यटक वाहन पार्किंग में खड़ा करने के लिए गलत दिशा में खड़ा किया था तभी एक कार आई व उसने वाहन हटाने को कहा जिस पर पर्यटकों ने सीधे हमला कर दिया। जबकि पर्यटकों के परिजन होटल में ही थे जब झगड़े का पता चला तो वह बाहर आये व लोगों से माफी मांगी लेकिन कोई मानने का तैयार नहीं था व एक ही मांग कर रहे थे कि होटल में छिपे दो युवकों को बाहर लाया जाय। इस संबंध में कोतवाल देवेंद्र  असवाल ने कहा कि दोपहर करीब 12 से एक बजे के बीच वाहन को आगे पीछे करने को लेकर विवाद हो गया व आपस में मारपीट हो गई। पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। बाद में दोनों पक्षों का आपस में समझौता हो गया।

Spread the love

1 thought on “मसूरी – पर्यटक और स्थानीय युवाओं के बीच हुई मारपीट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *