मसूरी – बहुगुणा पार्क के समीप खडड में अज्ञात शव मिला।
1 min read
मसूरी : शहर की कैमल्स बैक रोड पर बहुगुणा पार्क से समीप एक व्यक्ति का शव खडड में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खडड से निकाल कर मोर्चरी में भेज दिया है।
मसूरी कोतवाल देवेन्द्र असवाल ने बताया की शहर की कैमल्स बैक रोड पर घास काटने गई महिला ने जंगल में एक व्यक्ति की लाश देखी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को खडड से निकाल कर कब्जे में लिया है एवं मोर्चरी में रखवा दिया है जहाँ फोरेंसिक टीम भी जाँच करेगी। उन्होंने बताया कि करीब तीन बजे सूचना मिली थी कि कैमल्स बैक रोड पर बहुगुणा पार्क के समीप करीब तीन सौ मीटर गहरे खडड में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है जो कि दो सप्ताह से अधिक पुराना है। उन्होंने कहा कि शव की अभी तक काफी कोशिश के बाद पहचान नहीं हो पायी है उसकी वेशभूषा से वह स्थानीय व किसी होटल में काम करने वाला लगता है।
