November 21, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

मैगी प्वांइट के समीप हो रहा जंगल का अवैध कटान, बन रही सड़क, ग्रामीण परेशान पानी के स्रोत सूखने का खतरा, विभाग मौन।

1 min read

मसूरी : मसूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत भगवंत पुर की प्रधान आरमी जोशी ने मुख्य सचिव उत्तराखंड को पत्र भेज कर अवगत कराया कि सलान गांव की सीमा ने लगे मौजा डोम गांव पछवादून के खसरा नंबर 378, 376 एंव मौजा सलान गांव के खसरा नंबंर 56स बजंर भूमि के जंगल को झाड़ी दिखा कर अवैध रूप सड़क बनाई जा रही है जिसमें बड़ी संख्या में पेड़ों की बलि दी जा रही है। जिसके कारण गांव के जलस्रोत सूखने के कगार पर पहुच गये है।

ग्राम प्रधान आरती जोशी ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा कि मौजा डोम गांव मैगी प्वांइट मसूरी मार्ग से नीचे बंजर भूमि एवं नई परती सरकारी भूमि के अंर्तगत आता है और मौजा सलान गांव पछवादून की सीमा से लगा हुआ है जिस पर सड़क निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा है। जिसके कारण सलान गांव सहित ब्राहमण गांव, उतड़ी गांव, भगवंतपुर आदि गांवों में जल की आपूर्ति की जाती है जो लगभग दो सौ वर्षों से चली जा रही है लेकिन अब अवैध पेड़ों के कटान एवं भूमि कटान करने से जलस्रोत सूखने के कगार पर पहुंच गये हैं। उन्होंने बताया कि इस भूमि पर हरजिंदर पाल सिंह, सहारनपुर निवासी और  अन्य द्वारा जमीन को खुर्द बुर्द किया जा रहा है। लेकिन वन विभाग भी इस पर मौन बैठा है। वही उन्होंने एक पत्र संयुक्त सचिव मसूरी देहराविकास प्राधिकरण को भी दिया है जिसमें कार्रवाई करने की मांग की गई है। उन्होंने मांग की कि वन विभाग इन पर कार्रवाई करे वहीं एमडीडीए से मांग की गई कि इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *