आग बुझाने के दौरान पत्रकार व फायर कर्मी में नोंकझोंक।
1 min read
मसूरी : लंढौर साउथ रोड पर लगी आग की घटना के दौरान एक पत्रकार के साथ फायर कर्मी की नोकझोंक हो गई जिससे मामला बढ़ गया। पत्रकार का कहना था कि उन्होेने उन्हें घटना स्थल की वीडियों बनाने से रोका व मोबाइल छीना, जबकि फायरकर्मी का कहना था कि वह कार्य में बाधा डाल रहे थे।
एक इलेक्ट्रानिक चैनल के पत्रकार के साथ हुए इस विवाद पर पत्रकार नीरज का कहना था कि जब वह वीडियों बनाकर अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे थे उसी समय फायर कर्मी ने उनके साथ अभद्रता की व उनका कैमरा छीनने की कोशिश की जिस पर मामला बढ़ गया। जब कि फायर कर्मी का कहना था कि वह कार्य में बाधा डाल रहे थे। जबकि यह मामला एक सेना के वाहन को लेकर हुआ क्यों कि आग बुझाने के दौरान रोड बंद थी इस बीच सेना का एक वाहन आ गया जिसे फायर कर्मियों ने जाने दिया जिस पर पत्रकार ने इसका विरोध किया कि जब सभी वाहन रोके गये है तो इसको क्यों जाने दिया जा रहा है। इस संबंध में सीओ नरेंद्र सिह ने बताया कि घटना का उन्होंने संज्ञाल लिया है तथा इस मामले की जांच की जायेगी।
