January 29, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

एमडीडीए ने मैसानिक लॉज पार्किंग के तीन मंजिलों में 40 कमरे सील किए, स्थानीय लोगों ने विरोध किया।

1 min read
मसूरी : एमडीडीए ने मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड पर नव निर्मित नगर विवादित पालिका पार्किंग के तीन मंजिल के लगभग 40 कमरों को सील किया गया। एमडीडीए की इस कार्रवाई से हंडकंप मच गया।
एमडीडीए की पूरी टीम अपराहन करीब पांच बजे नगर प्रशासन व पुलिस बल के साथ मैसानिक लॉज पहुंचे व नगर पालिका की नव निर्मित पार्किंग के तीन मंजिलों में करीब 40 कमरों को सील कर दिया।
मौके पर मौजूद एमडीडीए के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि मैसानिक लॉज का मामला पीठासीन अधिकारी के समक्ष लंबित था जिस पर आज सुनवाई के बाद सीलिंग की कार्रवाई के निर्देश दिए गये जिस पर एमडीडीए की टीम नगर प्रशासन व पुलिस के साथ मौके पर पहुंची व सीलिंग की कार्रवाई शुरू की। उन्होंने कहा कि एमडीडीए लगातार इस मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई कर रहा था पालिका को भी बार बार सूचित किया गया व मामला हाईकोर्ट में भी गया। उसके बाद भी निर्माण कार्य लगातार चलता रहा जिस पर कार्रवाई की गई।
मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उपजिलाधिकारी के निर्देश पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। मौके पर मौजूद गौरव गुप्ता ने कहा कि एमडीडीए की इस कार्रवाई का डिमरी निवास के लोग पुरजोर विरोध करते है व जरूरत पडी तो आंदोलन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल के कार्यकाल में पार्किग बनाने का निर्णय लिया गया था उसके बाद यह कार्य रूक गया और अब वर्तमान पालिका ने गत साढे चार साल तक पार्किग निर्माण का कार्य खुले आम किया गया व इसमें आवास बनाये वर्तमान पालिकाध्यक्ष ने यह कार्य किया लेकिन अब तक सारे विभाग कहां सोये थे जब पार्किंग व आवास पूरे बन गये व अब विभागों को इसकी याद आयी व सीलिंग की कार्रवाई की गई जो जन विरोधी है। इसका विरोध किया जायेगा।
Spread the love

You may have missed