January 29, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

होली पर वन एवं वन्यजीव सुरक्षा को लेकर अलर्ट, फील्ड कर्मियों की छुट्टियां रद

1 min read

उत्तराखंड में वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के दृष्टिगत अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही वन विभाग के फील्ड कर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। संवेदनशील स्थलों और अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से सटे क्षेत्रों मेें सघन निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। होली के त्योहार को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक रंजन कुमार मिश्र ने सभी वन संरक्षकों, वन्यजीव संरक्षित क्षेत्र के निदेशक व उपनिदेशक और सभी डीएफओ को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि होली के त्योहार को देखते हुए वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जानी आवश्यक है। इस क्रम में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करने को कहा गया है। मिश्र के अनुसार वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी फील्ड अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे। विशेष परिस्थितियों में उन्हें अवकाश अनुमन्य होगा। अधिकारियों को अपने नियंत्रणाधीन क्षेत्र में आसूचना तंत्र को अलर्ट मोड पर रखने, वन विभाग के बैरियर व चेक पोस्ट पर प्रत्येक वाहन की जांच करने, रेलवे व बस स्टेशन, साप्ताहिक बाजार व संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के साथ ही इसमें खोजी कुत्तों की मदद लेने, संदिग्ध गतिविधियों वाले व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों के साथ ही अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगे क्षेत्रों में छोटी व लंबी दूरी की गश्त और वाहनों से पेट्रोलिंग करने को कहा है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जरूरत पड़ने पर पुलिस, एसएसबी, आइटीबीपी व वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो का सहयोग भी लिया जाए। सीमांत क्षेत्रों में स्थित वन प्रभागों से भी समन्वय बनाए रखने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि होली रंग और उल्लास के त्यौहार के साथ ही हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। हर्षाेल्लास के वातावरण में मनाया जाने वाला यह पर्व सामाजिक समरसता तथा एकता की भावना को भी सुदृढ़ बनाता है।

Spread the love

You may have missed