December 23, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

मसूरी – लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं से खुली व्यवस्थाओं की पोल।

1 min read

मसूरी : पर्यटन नगरी में लगातार बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं ने एक बार फिर व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है। आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना से जहां जान माल का नुकसान हो रहा है वही कई पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी चोटिल हो चुके हैं सबसे अधिक दुर्घटनाएं हाथी पांव लंबी धार किमाड़ी मोटर मार्ग पर हो रही हैं जहां पर न तो क्रश बैरियर हैं और ना ही पैराफिट जिसके कारण तीव्र मोड़ों पर वाहन  अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाते है।


इस सीजन में मसूरी व आसपास के क्षेत्रों में कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। तथा कई लोगों ने अपनी जानें गंवाई है। लेकिन उसके बाद भी प्रशासन व संबंधित विभाग की नींद नहीं खुल रही। गत दिवस भी हाथीपावं मार्ग पर एक पर्यटक वाहन रोड पर क्रश बैरियर न होने के कारण खाई में गिर गया जिसमें एक की जान चली गई। इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं और कई लोग इसमें अपनी जान गवा चुके हैं उसके बावजूद भी संबंधित विभाग मौन धारण किये हुए हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि मसूरी मंे भीड़ बढ़ने पर पुलिस व प्रशासन पर्यटक वाहनों को कार्ट मेकंजी रोड से रवाना करता है लेकिन जब इस रोड पर प्रशासन व पुलिस खुद वाहन भेजती है तो रोड की व्यवस्था भी सुधारी जानी चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं है। जब प्रशासन कार्ट मेंकंजी रोड से हाथी पांव के लिए वाहन भेजता है तो पुलिस व प्रशासन को यह देखना चाहिए कि बाहर से आने वाले पर्यटक इस मार्ग पर सुरक्षित वाहन चला सकते हैं या नहीं वहीं अगर रोड किनारे क्रश बैरियर नहीं लगे हैं तो हर दुर्घटना की जिम्मेदारी पुलिस व प्रशासन की बनती है। इसी तरह मसूरी से धनोल्टी मोटर मार्ग सहित केंपटी फॉल जाने वाले मार्ग पर भी इसी प्रकार के हालात है जहां पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है और जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो विभागों की नींद खुलती है। इन मार्गों पर भी कई ऐसे स्थान है जहां पर क्रश बैरियर नहीं लगे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी रूप सिंह कठैत का ने बताया कि इस मार्ग पर लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही है और मार्ग की स्थिति भी दयनीय है उन्होंने बताया कि बार-बार संबंधित विभाग को इस बारे में अवगत कराया जा चुका है लेकिन अब तक इस दिशा में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सड़कों की हालत खराब होने के साथ ही सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए जाने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने इसके लिए सीधे तौर पर लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल ने कहा है कि सड़कों पर जहां दुर्घटना संभावित क्षेत्र है वहां पर क्रश बैरियर लगाये गये है जहां पर नहीं है उन्हें शीघ्र लगाया जायेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *