मसूरी – ऐतिहासिक माल रोड पर अतिक्रमणकारी लगा रहा बदनुमा दाग।
1 min read
मसूरी : पहाड़ों की रानी मसूरी की माल रोड का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है। यहां पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर महात्मा गांधी ने माल रोड का आनंद लिया है लेकिन अब धीरे-धीरे मार रोड अपनी गरिमा खोती जा रही है और माल रोड पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है। वही यहां पर बाहर से आए व्यक्तियों द्वारा रोड किनारे फड़ लगाकर माल रोड की गरिमा को समाप्त किया जा रहा है। दर्जनों की संख्या में यहां भुट्टा अंडा चाऊमीन मोमोज से लेकर कपड़ो का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है जिससे जहां यहां के स्थानीय व्यापारियों को नुकसान हो रहा है वही मालरोड की सुंदरता पर भी ग्रहण लग रहा है। मालूम हो कि मसूरी की माल रोड पर लाखों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं और यहां का आनंद लेते हैं, साथ ही यहां से दून घाटी का विहंगम दृश्य भी आनंद लेते हैं। लेकिन विगत कुछ समय से यहां पर अतिक्रमणकारियों द्वारा माल रोड पर कब्जा कर दुकानें सजा दी गई है।