December 24, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

पढ़ाई छोड़ SDM को ज्ञापन देने पहुंचे छात्र-छात्राएं।

1 min read

विनय उनियाल

जोशीमठ : राजीव गांधी अभिनव विद्यालय जोशीमठ के छात्र छात्राओं ने उपजिलाधिकारी जोशीमठ को ज्ञापन सौपा।
गौरतलब है कि राजीव गांधी अभिनव विद्यालय जोशीमठ का विलय राजकीय इंटर कालेज जोशीमठ में किया जा रहा है । वर्ष 2015 में राजीव गांधी अभिनव विद्यालय की स्थापना की गयी थी। जिसमें उत्तराखंड के पिछड़े जिलों में चार विद्यालय पौड़ी जहरीखाल नैनीताल में बेताल घाट पिथौरागढ़ में बेरीनाग और चमोली में जोशीमठ खोला गया था । कक्षा 6 से 12 तक के ग्रामीण क्षेत्रों के 80 प्रतिशत व शहरी क्षेत्रों के 20 प्रतिशत बच्चों को प्रवेश दिया जाता है जिसमें एक कक्षा में अधिकतम 40 बच्चों का प्रवेश होता है ।
बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाया जा रहा था। जो वर्तमान में 6 से 10 तक संचालित हो रही थी । प्राथमिक विद्यालय से मेधावी ग्रामीण छात्र छात्राएं यहां अध्ययनरत हैं जिनकी संख्या 52 थी । वर्तमान सरकार ने स्कूल में व्यवस्था करने के बजाय राजीव गांधी अभिनव विद्यालयों को राजकीय इंटर कालेजों में विलय करने का शासनादेश जारी कर दिया जिसका अभिभावकों व बच्चों ने विरोध किया। इसी क्रम में आज राजीव गांधी अभिनव विद्यालय जोशीमठ के बच्चों ने उपजिलाधिकारी को विलय के विरोध में ज्ञापन सौंपा साथ ही चेतावनी दी कि यदि राजीव गांधी अभिनव विद्यालय का विलय होता है तो वे किसी भी विद्यालय में प्रवेश नहीं लेंगे।

Spread the love

101 thoughts on “पढ़ाई छोड़ SDM को ज्ञापन देने पहुंचे छात्र-छात्राएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *