January 29, 2026

घराट

खबर पहाड़ से-

पूर्व विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने वर्तमान विधायक के लिए कहा कुछ ऐसा!

1 min read

विनय उनियाल

चमोली : बद्रीनाथ विधानसभा के पूर्व विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने जोशीमठ पहुंचकर पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें जनता का फैसला स्वीकार है और वह वर्तमान विधायक से सरकार की विकास योजनाओं में पूरा सहयोग देने की आशा रखते हैं।

पूर्व विधायक भट्ट ने कहा कि वर्तमान विधायक को अपने आप को कमजोर नहीं समझना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र में सभी विधायक समान होते हैं, चाहे वह सत्ताधारी दल के हो या विपक्षी दल के उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक को सरकार के नक्शे कदम पर चल कर विकास योजनाओं का पूरा लाभ बद्रीनाथ विधानसभा की देवतुल्य जनता तक पहुंचाना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उप चुनाव भी होने हैं तो बद्रीनाथ विधानसभा के वर्तमान विधायक को चाहिए कि वे मुख्यमंत्री को अपनी सीट से चुनाव लड़ने का आमंत्रण सौपे इससे क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी।

Spread the love

More Stories

1 thought on “पूर्व विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने वर्तमान विधायक के लिए कहा कुछ ऐसा!

  1. ろり ラブドール あなたのセックス人形で理想的な外のセックス旅行をする方法本物のシリコーンのセックス人形を利用するための重要なヒント模倣の友情能力を持つセックスロボットは、関係における成長したセックス人形の利点を改善しています

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed