पूर्व विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने वर्तमान विधायक के लिए कहा कुछ ऐसा!
1 min read
विनय उनियाल
चमोली : बद्रीनाथ विधानसभा के पूर्व विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने जोशीमठ पहुंचकर पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें जनता का फैसला स्वीकार है और वह वर्तमान विधायक से सरकार की विकास योजनाओं में पूरा सहयोग देने की आशा रखते हैं।
पूर्व विधायक भट्ट ने कहा कि वर्तमान विधायक को अपने आप को कमजोर नहीं समझना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र में सभी विधायक समान होते हैं, चाहे वह सत्ताधारी दल के हो या विपक्षी दल के उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक को सरकार के नक्शे कदम पर चल कर विकास योजनाओं का पूरा लाभ बद्रीनाथ विधानसभा की देवतुल्य जनता तक पहुंचाना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उप चुनाव भी होने हैं तो बद्रीनाथ विधानसभा के वर्तमान विधायक को चाहिए कि वे मुख्यमंत्री को अपनी सीट से चुनाव लड़ने का आमंत्रण सौपे इससे क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी।