November 21, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

DM मयूर दीक्षित ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विकास खण्ड डुण्डा के ग्राम उडरी पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्राम प्रधान उडरी भागचन्द बिष्ट ने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी के समक्ष रखा। शिकायतो में निर्माणाधीन चूलीखेत -उडरी मोटर मार्ग, प्रतिकर भुगतान, क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत, खाद्यान्न वितरण, ग्राम उडरी में स्थित विद्यालयों में कक्षा कक्षों व शिक्षकों की कमी, मनरेगा के तहत रोजगार न मिलने सम्बधी, पैदल मार्ग मरम्मत सम्बन्धी आदि विभिन्न शिकायतों को ग्रामीणों ने जिलाधिकार के सम्मुख रखा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों द्वारा उठायी गयी जल निकासी की समस्या के निराकरण हेतु बीडीओ डुण्डा जशवन्त सिंह को स्वजल परियोजना से गांव में नाली निर्माण के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम उडरी के बस अड्डे से गांव तक पहुंचने वाले पैदल मार्ग को भी तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने बीडीओ को ग्राम उडरी में क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर का स्टीमेट बनाने व आंगनबाड़ी केन्द्र रिपेयरिंग कार्य को मनरेगा से कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय उडरी में एक अतिरिक्त कक्ष का स्टीमेट तैयार करने व गांव उडरी में सर्वे कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत नियमानुसार पात्रता सुनिश्चित करने के निर्देश भी बीडीओ को दिये। ग्रामीणों की मांग पर जिलाधिकारी ने वन क्षेत्राधिकारी मुखेम प्रदीप सिंह बिष्ट को चूलीखेत वन विभाग चेकपोस्ट का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये । उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर उप तहसील धौतरी में नायब तहसीलदार की तैनाती का भी आश्वासन ग्रामीणों को दिया । जिलाधिकारी ने 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के सभी बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण गांव उडरी में ही कैम्प लगाकर कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणो को आश्वस्त कि क्षेत्र की अन्य नहरों के मरम्मत कार्य को आगामी जिला योजना में प्रस्तावित किया जायेगा! ग्रामीणाें द्वारा पटवारी सुबोध राणा के क्षेत्र में न आने सम्बन्धी शिकायत जिलाधिकारी से की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने पटवारी का स्पष्टीकरण लेने के निदेश दिये।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने लोनिवि गेस्ट हाऊस चौरंगीखाल तथा चौरंगी खाल से आधा किमी दूरी पर स्थित खाल बुग्याल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ईई लोनिवि को निर्देश दिये गेस्ट हाऊस चौरंगीखाल के मरम्मत व सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु स्टीमेट तैयार किया जाय। उन्होंने रजीस्ट्रार कानूनगो धौंतरी विनोद पंवार को चौरंगीखाल में स्थित खोखे, ढाबों का सर्वे व सत्यापन करने तथा चौरंगीखाल में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। वन क्षेत्राधिकारी मुखेम को खाल बुग्याल में स्वच्छता बनाये रखने सम्बन्धी बोर्ड चस्पा किये जाने के निर्देश दिये।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *